Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चोरी के मोटरसाइकल के साथ चार अपराधियों को भेजा गया जेल

चतरा :चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में हंटरगंज पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकल के साथ अभियुक्तो को जेल भेजने में सफलता पाई है । सूचना प्राप्त हुई की हंटरगंज थाना अंतर्गत कई क्षेत्रों में लोग चोरी का मोटरसाइकल प्रयोग कर रहे है। जिसके आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया, इस दल ने प्राप्त आसूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए ग्राम केदली से चोरी का दो मोटरसाइकल एवं ग्राम कोलना से चोरी का एक मोटरसाइकल को बरामद किया एवं चोरी का मोटरसाइकल प्रयोग करने वाले अभियुकतो को भी गिरफ्तार किया.। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया तथा उनके निशान देहि पर चोरी का मोटर साइकल का खरीद बिक्री करने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अपराधकर्मियो का नाम सुजीत चौधरी उम्र करीब 22 वर्ष, दिलीप चौधरी उम्र करीब 20 वर्ष दोनों पिता परमेश्वर चौधरी ग्राम केदली (बिहारी), राजेश चौधरी उर्फ गोलू चौधरी उम्र करीब 20 वर्ष पिता प्रदीप चौधरी सा. कोयना निवासी ,अवधेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता भिखारी महतो सा. कोवना सभी थाना हटरगंज जिला चतरा निवासी शामिल है।जप्त किये गए सामानों की विवरणी में काला नीला रंग का ग्लेमर मोटरसाइकल बिना नंबर प्लेट का, जिसका एवं 102. एक काला सिल्वर रंग हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकल , एक काला नीला रंग का मोटरसाइकल बरामद की गई है।छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी मे पुनि प्रमोद पाण्डेय, हंटरगंज अंचल,पुअनि कृष्णा कुमार,
पुअनि अनंत साह,सअनि सोमारू राम,
थाना सत्र बल के जवान शामिल थे।

फोटो

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!