Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चट्टीबारियातू के रैयतों को मिला मोती से गुड़िया बनाने का प्रशिक्षण

केरेडारी। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना क्षेत्र के चट्टीबारियातू पंचायत भवन में संस्कृति महिला समिति के द्वारा आयोजित मोती से गुड़िया बनाने का तीन दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में समिति की अध्यक्ष दुर्गेश प्रसाद, उपाध्यक्ष राखी गुप्ता उपस्थित थें।

श्रीमती दुर्गेश प्रसाद ने कहा हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि हम इन महिलाओं को ऐसे कौशल सिखा पा रहे हैं जो उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे। मैं सभी प्रतिभागियों से आग्रह करती हूँ कि वे इन प्रशिक्षणों में सक्रिय रूप से भाग लें। इस प्रशिक्षण में चट्टीबरियातू गांव की 18 लाभार्थियों ने भाग लिया। जो अब स्थानीय बाजारों या गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से गुड़ियों की बिक्री कर सकेंगी। श्रीमती गुप्ता ने कहा यह प्रशिक्षण हमारे सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी) गतिविधियों का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
यह पहल न केवल परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को कौशल सिखाने का कार्य कर रही है। बल्कि उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता की ओर भी बढ़ा रही है। सांस्कृतिक महिला समिति इस प्रकार के और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!