Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोमिया के केरी में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को फूंका



महुआटांड़। गोमिया प्रखंड के केरी (टीकाहारा) में उग्रवादियों ने रामलोचन साव उर्फ लीला साव के घर के सामने खड़ी एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर फूंक डाला। जिसमें जेसीबी पूरी तरह जल गई है, जबकि, ट्रैक्टरों का सिर्फ सीट जला है। वही ट्रैक्टर में लदा एक जेनरेटर में भी आग लगा दिया गया। घटना शुक्रवार की देर रात करीब ग्यारह बजे की है। घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआटांड़ थाना व ललपनिया ओपी की पुलिस सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंची। और मामले का छानबीन किया। घटना के संबंध में पीड़ित लीला साव ने बताया की करीब साढ़े दस बजे अपने चचेरे भाई के घर से एक कार्यक्रम में शरीक होकर अपने भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही अपने घर के पास उन्होंने बाइक धीरे की तो देखा कि एक वर्दीधारी रायफल के साथ निर्माणाधीन सड़क के मुंशी को बैठाया हुआ है। जिसे देख कर अप्रिय घटना की अंदेशा को भांपते हुए उसने अइयर पहुंचकर अपनी जान बचाई। इस बीच वाहनों में आग लगा दी गई। लीला साव ने तुरंत अपने घरवालों को फोन कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने को कहा और बताया कि वाहनों में आग लगाई जा रही है. इधर, लीला साव के पुत्र ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी जोर से कह रहे थे कि जो पाइपलाइन में काम करेगा, उसके साथ ऐसा होगा।

जला गया वाहन

बताया जाता है की अइयर गांव के निकट एक पानी टंकी निर्माणाधीन है। पेयजलापूर्ति को लेकर पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। इसी कार्य में लीला साव का जेसीबी और दो ट्रैक्टर भी लगा था और शुक्रवार को रात करीब सात बजे सभी वाहन रोज की तरह घर के सामने खड़ा किया गया था। जिसे जला दिया गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!