Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब के.एफ. सी. ग्रुप खलारी ने जीता


केरेडारी। हज़ारीबाग पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत केरेडारी के कृषि फार्म मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच केरेडारी थाना के एनजी ग्रुप वा के. एफ. सी. ग्रुप खलारी के बीच खेला गया। खेल के दौरान दोनो टीमें 3-3 गोल से बराबरी में रहें। पेनाल्टी शूटआउट में 6 – 7 के अंक पर खलारी की टीम जीत दर्ज की।

मंच पर उपस्थित अतिथि गण

मौके पर बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सह आईपीएस अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा प्रशासन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस और पब्लिक के बीच सम्बन्ध और बेहतर बनाना चाहती है। हालांकि इस खेल से लोगों के शारीरिक व मानसिक स्वस्थ्यता बनी रहती है। यहां दोनो टीमों के खेलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर लोगों को खूब मनोरंजन दी है। खेल समाप्ति के बाद एसडीपीओ बड़कागांव अमित कुमार सिंह, प्रमुख केरेडारी सुनीता देवी, पुलिस निरीक्षक बड़कागांव अनिल कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता को 11 हजार व उप विजेता टीम को 6000 रुपये नगद व कप, मेडल भेंट कर सम्मानित किया। मैच के शुरुवाती दौर में शो मैच खेले पत्रकार एकादस वा पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। पत्रकार वा प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा समेत थाना परिवार वा प्रशासनिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

प्रेस टीम के साथ अधिकारी वा अन्य


मौके पर थाना प्रभारी केरेडारी एनजी केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र बालेश्वर कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मुखिया संघ के केरेडारी अध्यक्ष महेश प्रसाद साव, मुखिया झरीलाल महतो, मुखिया प्रतिनिधि बैद्यनाथ महतो, मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे, सलामत अंसारी, आजसू पार्टी से पंकज साहा, लीलाधन साव, वरिष्ठ रेफरी रामकृष्ण राणा, रहमत अंसारी, थाना परिवार से पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार, नवीन कुमार पांडेय, सुजीत होरो, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सिधेश्वर पंडित, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, चमेली राम, थाना के मुंसी दिनेश महतो, टुकेश्वर महतो, जब्बार अंसारी, हवलदार रोहित रजक, प्रेस क्लब केरेडारी के पत्रकार अरूण यादव, मनोज वर्मा समेत जिला बल के लोग शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!