केरेडारी(हजारीबाग)।शनिवार शाम में अचानक आये आंधी-पानी से केरेडारी प्रखंड में भी तबाही मच गया,कइयों का आशियाना उड़ा गया वही सैकड़ो पेड़ों के डालियाँ भी टूट कर हवा में उड़ गए वहीं सबसे अधिक नुकसान सलगा गांव के लखन साव को हुआ है।
केरेडारी प्रसाशन द्वारा बालू बन्द कर दिए जाने के कारण लखन साव के घर का छत ढलाई नही हो पाया था,नतीजा आंधी ने सेंटरिंग के ऊपर बंधा सारा छड़ समेट कर दूसरे के छत पर पहुँचा दिया है।लखन साव इस नुकसान के कारण फफक-फफक कर रोने लगे और कहा काफी मेहनत मजदूरी कर लगभग एक माह पूर्व घर का सेंटरिंग कर छत पर छड़ भी बंधा दिया था।लेकिन अचानक प्रखंड प्रसाशन द्वारा बालू का ट्रेक्टर पकड़ा जाने लगा, नतीजा आज तक कोई भी ट्रेक्टर मालिक बालू देने को तैयार नही हुआ।और आज ऊपर वाले ने बड़ा नुकसान कर दिया है।इधर भदईखाप में आम पेड़ के डाली गिरने से राकेश किरण मिश्रा के घर का चारदीवारी व गेट पूरी तरह से टूट कर गिर गया है,जिससे इस गरीब परिवार पर काफी आघात पहुँचा है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे