Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी पुलिस की बड़ी कामयाबी केरेडारी के पूर्व एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

केरेडारी।पलामू जिले का रहने वाले हार्डकोर नक्सली एंव केरेडारी थाना क्षेत्र के पूर्व टीपीसी एरिया कमांडर को केरेडारी पुलिस प्रशासन ने पलामू जिला पुलिस के सहयोग से पिपरा टांड से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ केरेडारी थाना में नक्सली वारदात से जुड़े 10 केस दर्ज हैं। वह बीते आठ वर्षों से फरार चल रहा था।

पकड़े गए नक्सली की पहचान मनमोहन जी,उर्फ सिकेद्र गंझु उर्फ पुरषोत्तम गंझु,पिता स्व जीतन गंझु गिद्दी थाना पिपराटांड़ जिला पलामू का रहने वाला निवासी हैं,इन्होंने 2016-2017 के बीच केरेडारी इलाके में बहुत सारी घटनाओं में संलिप्त रहा है,इस दौरान केरेडारी पुलिस ने पालमु पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर केरेडारी थाना कांड संख्या- 94/16 दिनांक- 10/12/16,धारा-147/148/149/341/307/385/387 भा०द०वी०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!