Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कुंदा प्रमुख कमला देवी और मुखिया मनोज कुमार साहु ने हरि झंडी दिखाकर कुंदा एम्बुलेंस का किया उद्घघाटन

कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर कुंदा के स्वास्थ्य सुविधा की समस्या से अवगत कराया था

कुंदा को डायल 108एम्बुलेंस मिलने पर मुख्यमंत्री व मंत्री के प्रति जताया आभार….

new24jharkhandbihar

कुंदा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदा को निःशुल्क108 एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है.प्रमुख कमला देवी और मुखिया मनोज कुमार साहु ने सोमवार को पूजा अर्चना कर व हरि झंडी दिखा कर विधिवत रूप से उदघाटन किया है.एम्बुलेंस तकनीकी सुविधा से लैस है.ईएमटी अमरेंद्र कुमार प्रवीण कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन पोटेबल,जम्बु,नीमूलाजर,सक्शन,बीपी,टेम्प्रेचर मसीन व फर्स्ट एड और दवा उपलब्ध है.यहाँ के मरीजों के लिए एम्बुलेंस 24 घँटे सेवा पर है. मुखिया मनोज कुमार साहू ने कहा कि लंबे समय से एम्बुलेंस की मांग करते आ रहे थे यहाँ तक स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर कुंदा स्वास्थ्य केंद्र की समस्या को रखें थे.निःशुल्क एम्बुलेंस की मांग रखा गया था उन्होंने मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया है .प्रमुख कमला देवी ने कहा कि एम्बुलेंस मिलने से यहाँ के सुदूरवर्ती गांव क्षेत्र के लोगों को समय पर उपचार कराने में सहूलियत मिलेगी.कुंदा प्रखंड में एम्बुलेंस मिलने पर मंत्री के प्रति आभार जताया है.इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती,उप मुखिया अमलेश भारती, चालक ओमप्रकाश गुप्ता,राजू यादव,श्याम प्रकाश,संजीत कुमार पवन कुमार,विनेश साहू, सुनीता टोप्पो,प्रियंका कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!