गुमला। गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित डहूपानी पंचायत के लोटवा डुगडुगी गांव में करैत सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में राजेश किसान, पत्नी सुनीता देवी व भाई मनोज किसान है। तीनों घर पर बरामदा में जमीन पर सोए हुवे थें। इसी दौरान सांप ने तीनो को डंस लिया। समय पर इलाज नहीं होने के कारण तीनो लोगो की मौत हो गई।
परिजन गांव में ही झाड़ फूंक करा रहे थें। झाड़ फूंक से सुधार नहीं होंने पर सोमवार के सुबह तीनों को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के क्रम में तीनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव मे मातम पसर गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 435