एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के अंबाजित वा मोतरा में भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित ग्राम सभा का ग्रामीणों ने किया विरोध, सभा रद्द

बड़कागांव। हजारीबाग अपर समाहर्ता के निर्देश पर बड़कागांव प्रखंड के महुगाई पंचायत भवन के पास एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के अंबाजित वा मोतरा का आम रास्ता भूमि के लिए प्रस्तावित ग्राम सभा का ग्रामीणों ने भारी विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देख कर कंपनी के कर्मी वा सरकारी अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

ग्रामीणों ने कहा के हम लोग किसी भी परिस्थिति में कंपनी को जमीन नही देना चाहते हैं। और कंपनी बिना सहमति के सभा करना चाहती हैं। अंचलकर्मी अनोज कुमार से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी फुट डालो राज करो की नीति पर काम करना चाहती है। किसान और मजदूरों के दर्द को आपलोग नही समझ रहे हैं इस लिए हम लोग कंपनी के साथ नही ग्रामीणों के साथ चलेंगे। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि बादम की जो जमीन भू अर्जन के प्रक्रिया के तहत लिया जायेगा। आम सभा लगभग 1 एकड़ गैर गैर मजरूआ जमीन रास्ता और नाला वगैरह के लिए था।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!