एनटीपीसी के द्वारा केरेडारी के डुमरी में डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन


केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत अंतर्गत डुमरी में डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के सौजन्य से बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान में शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन केरेडारी कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक शिव प्रसाद एवं केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद गीता देवी मुखिया देवंती देवी, पंचायत समिति सदस्य चरमी देवी, उप मुखिया पूजा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी गंझू के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं फुटबॉल में कीक मारकर किया गया। इस टूर्नामेंट में  कुल 32 टीम भाग ले रही हैं।  इन सभी टीमों को जर्सी जूता फुटबॉल दिया गया।
मौके पर महाप्रबंधक शिव प्रसाद ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के प्रति यह उदर उनके असीम प्रेम को दर्शाता है। वही केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी ने कही की फुटबॉल खेलने से मानसिक शारीरिक एवं ताजगी महसूस होती है। अभी के समय में झारखंड में सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभर रहा है। इस मौके पर टूर्नामेंट संचालक अर्जुन उरांव एनटीपीसी एजीएम रोहित पाल, फैजल अहमद जोइ, मुखिवो उपाध्याय, जनरल मैनेजर मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, टिके सिंह, टूर्नामेंट अध्यक्ष प्रदीप उरांव, सचिव दिलीप, मिथिलेश उरांव, कोषाध्यक्ष संदीप उरांव, रोहित उरांव, संरक्षक जगदीश उरांव, बुधन उरांव, सुनील उरांव, रूपन, बालेश्वर उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!