Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी

प्राप्त सभी आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारी को मामले का निष्पादन करने का दिया निर्देश।

सभी अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित मामले का निष्पादन अंचल दिवस व थाना दिवस के दिन करें:डीसी

चतरा :समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने पूर्व से निर्धारित सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शनिवार को होनेवाले जनता दरबार के आलोक में आज शनिवार को प्रखंड क्षेत्र, पंचायत क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जनता दरबार के माध्यम से मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी।जनता दरबार में चतरा प्रखंड के सलैया गांव के जगदीश दास ने जमीन का पेपर ऑनलाइन में सुधार करने के संबंध में उपायुक्त से मिल जानकारी दिया कि मैं एक वृद्ध व्यक्ति हूं और ऑनलाइन जमीन का पेपर के सुधार के लिए कई बार चतरा अंचल कार्यालय का चक्कर लगा चुका हूं फिर भी मेरे पेपर में सुधार नहीं किया जा रहा है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने वृद्ध व्यक्ति की बाते गंभीरता पूर्वक सुन अस्वस्त किया की जल्द ही आपके मामले का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करा दिया जाएगा।उपायुक्त ने मिलने आए सभी आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदन लेते हुए बारी बारी से सभी आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त मौके पर उन्होंने कहा जनता दरबार मे जिले के दूर दूर से ग्रामीण लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने और जमीन से संबंधित समेत कई अन्य मामले लेकर मिलने आते है।उन्होंने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी के अभाव में योग्य लाभुक लाभान्वित नहीं हो पा रहें हैं। उन क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करें। जिससे योजनाओं का लाभ लेने हेतु लाभुक को जिला का चक्कर ना कटना परे।सभी अंचल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत का निष्पादन प्रखंड मुख्यालय एवं थाना परिसर में आयोजित होने वाले अंचल दिवस व थाना दिवस के दिन प्राथमिकता के आधार पर करें।ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है ।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!