Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार 29 अप्रैल को जिले भर में अवैध उत्खनन के विरूद्ध संयुक्त जांच अभियान चलाया गया

जांच अभियान के क्रम में कई वाहन जब्त, दोषियों के विरूद्ध की जा रही है कानूनी कार्रवाई

अवैध रूप से संचालित 07 क्रेशर को किया गया ध्वस्त एवं संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज।

जिला खनन पदाधिकारी निरंतर जांच अभियान रखें जारी

किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण बर्दास्त नहीं :डीसी

चतरा :उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार जिले भर में दिनांक 29अप्रैल 2023 को अवैध उत्खनन के विरूद्ध संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इस संयुक्त जांच अभियान के क्रम में अवैध उत्खनन में संलिप्त कई वाहनों को जब्त किया गया है एवं दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा उक्त संयुक्त जांच अभियान का ब्योरा साझा किया गया है जो कि निम्लिखित है।

अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया, अंचल अधिकारी सिमरिया व थाना प्रभारी सिमरिया के द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में माईनिंग से संबंधित संदिग्ध कागजात के आरोप में 01 कोयला लदा ट्रक जप्त कर सिमरिया थाना को सौंपा गया है तदनुसार दोषी के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार अवैध बालू लदा 03 ट्रैक्टर जब्त करने के उपरांत दोषी के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

सिमरिया प्रखंड क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा, अंचल अधिकारी टण्डवा व थाना प्रभारी टण्डवा के द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में अवैध उत्खनन के आरोप में बालू लदा हुआ 04 ट्रैक्टर जब्त करने के उपरान्त स्थानीय थाना में दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया,अंचल अधिकारी गिद्धौर व थाना प्रभारी गिद्धौर के द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में अवैध उत्खनन के आरोप में बालू लदा हुआ 03 ट्रैक्टर जब्त करने के उपरांत स्थानीय थाना में दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया, अंचल अधिकारी पत्थलगड़ा व थाना प्रभारी पत्थलगड़ा के द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में अवैध उत्खनन के आरोप में बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर जब्त करने के उपरांत स्थानीय थाना में दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अंचल अधिकारी ईटखोरी व थाना प्रभारी ईटखोरी के द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में अवैध उत्खनन के आरोप में बालू लदा हुआ 03 ट्रैक्टर जब्त करने के उपरांत स्थानीय थाना में दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

चतरा प्रखंड क्षेत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी, चतरा द्वारा वाहन(TRUCK/HYWA) सं०-BR02GB-3469, JH02BC- 7539 व BR02GA- 8793 कुल तीन हाइवा ट्रक बगैर वैद्य ई-चालान / माईनिंग चालान के परिचालन करते हुए पाया गया। वाहन को जप्त करने के उपरांत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस समक्ष में रखा गया है ।

अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, जिला खनन पदाधिकारी चतरा व स्थानीय पुलिस बल के साथ संयुक्त जांच अभियान के क्रम में चतरा सदर थानान्तर्गत ग्राम सिन्दुआरी लीलाजन नदी में एक ट्रैक्टर में अवैध बालू उठाव करते हुए देखा गया। स्थल पर पहुंचते हीं अवैध बालू उठावकर्ता वाहन छोड़कर भाग गये । तदोपरांत ट्रैक्टर को खनिज सहित जब्त करते हुए अवैध परिवहनकर्ता, वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।

अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, जिला खनन पदाधिकारी चतरा व स्थानीय पुलिस बल के साथ किए गए औचक निरीक्षण के क्रम में वशिष्टनगर थानान्तर्गत चतरा-जोरी मुख्य मार्ग के किनारे ग्राम करैलीवार नीलाजन नदी बालू घाट पर दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप
से बालू को लोड करते हुए देखा गया । जांच दल को देखते ही बालू उठावकर्ता वाहन एवं बालू उठाव में प्रयुक्त उपकरण को नदी स्थल पर छोड़कर भाग गये । जांच दल द्वारा दोनों ट्रैक्टर यथा 01. Eng No. RNC2EAN2327 Chassis No.
MBNABAEXKMMRC06347 (Qty-20 cft approx) एवं ट्रैक्टर सं० JH08 E5002 (Qty-20 cft approx) को जब्त कर अवैध परिवहनकर्ता, वाहन मालिक एवं चालक के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, जिला खनन पदाधिकारी चतरा व स्थानीय पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतापपुर थानान्तर्गत मौजा लोधिया में औचक निरीक्षण किया गया । पाया गया कि पूर्व में निबंधित अनुज्ञप्ति, जिसमें अनियमितता पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज एवं अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने के बावजूद संचालकों के द्वारा चोरी-छिपे क्रसर संचालन किए जाने पर 07 क्रेशर ईकाईयों को ध्वस्त करते हुए ईकाई क्रेशर संचालको के विरूद्ध प्रतापपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच के दौरान बिना ई-परिवहन परिचालन लगभग 100 – 100 घनफुट बालू लदे परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर क्रमशः महिन्द्रा ट्रैक्टर 275 डी०आई० No. RKE2EAN2461 एवं Eng महिन्द्रा ट्रैक्टर 275 डी0आई0 Eng No.RJG2DBN8383 है, को जब्त कर स्थानीय थाना में दोषी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!