प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरमन में सोमवार की देर शाम हुए एक बाइक दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा प्रतापपुर सामुदायिक स्वार्थ केंद्र में भर्ती किया गया। घायल युवक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कुंडी गांव निवासी गणेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र बबलू महतो बताया जाता है। घायल युवक को 108 एंबुलेंस के द्वारा प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए चतरा रेफर कर दिया गया।
इस संबध में घायल के भाई सुरेंद्र भारती ने बताया की मेरा भाई बाहर से सोमवार को ही अपने घर आया था। जो योगियारा स्थित अपने आवास पर मोटरसाइकिल से जा रहा था की किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे बुरी तरह घायल हो गया। और बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त बाइक होंडा एसपी शाइन बताया जा रहा है जिसका नंबर jh 24 f 4145 है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे