केरेडारी नमों फुटबॉल टूर्नामेंट में पाताल टीम का कब्जा 2 – 1 से चट्टीबारियातू टीम को हराया



केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी कृषि फार्म मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय नमों सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। मैच पाताल पंचायत टीम बनाम चट्टीबारियातू पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें पाताल पंचायत टीम ने चट्टीबारियातू पंचायत को 2 – 1 से हरा कर मैच में कब्जा जमाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, जयनारायण महतो ने विजेता टीम को मेडल, ट्रॉफी वा 25 हजार नगद वही उप विजेता टीम चट्टीबारियातू पंचायत को ट्रॉफी वा 15 हजार रुपया नगद पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार मिलने से खिलाड़ियों में खुशी का लहर था। खिलाड़ियों ने फुट बॉल मैच के आयोजन पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का अभिवादन किया।


मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, नरेश महतो ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए आगे और बेहतर परिश्रम कर क्षेत्र का नाम रौशन करने पर जोर दिये। कहा कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा युवाओं के कौशल विकाश के लिए लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। आगे भी सांसद के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। इस फुट बॉल टूर्नामेंट में केरेडारी प्रखंड के 16 पंचायत से 16 टीमें भाग लिए थें। जिसमें सभी टीम के खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा जर्सी उपलब्ध कराया गया था।

मौके पर भाजपा से बैजनाथ तिवारी, उपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, बालगोविंद सोनी, आजसू से कंचन यादव, विनोद सिंह, समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!