बिन ब्याही युवती ने नवजात को दी जन्म बिचौलियों ने बेचा जांच में जुटा स्थानीय पुलिस

प्रकाश कुमार | प्रतापपुर (चतरा)


चतरा जिला के प्रतापपुर में बिन ब्याही युवती मां के नवजात बच्चें का बिचौलियों के द्वारा खरीद फरोख्त करने का मामला प्रकाश में आया हैं। जिसमें युवती के परिजन वा संबंधित सहिया वा ममता वाहन के चालक का मिली भगत बताया जा रहा हैं। मामला बीते 13 सितम्बर की हैं। उक्त तिथि को प्रतापपुर सीएचसी में बिन ब्याही युवती ने एक बच्चे को जन्म दी। बच्चें की जन्म होते ही लोग दो घंटे में युवती को सीएचसी से घर ले गए। जहां से बच्चे को ख़रीद फरोख्त किया गया। बच्चे को ख़रीद फरोख्त जानकारी मिलने पुलिस पुरे मामले की जांच पडताल में जुट गई है।

इस संबंध में नर्स संजु कुमारी ने कहा की युवती का प्रसव के बाद करीब दो घंटे के उपरांत परिजन युवती वा बच्चें को ले गए। बच्चा व जच्चा पुरी तरह स्वस्थय थे।

सीएचसी प्रभारी कुमार संजीव ने कहा युवती का प्रसव कराया गया हैं। नवजात शिशु को बेचने की सूचना नही है। नवजात का ख़रीद फरोख्त करना कानून अपराध हैं। इसमें कानूनी कार्रवाई हो सकती हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!