केरेडारी( हजारीबाग)। केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनातू पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। मनातू में लगा आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत शिविर
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अंबा प्रसाद, प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा की विकास योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का अपील मुख्यालय कर्मियों को दिए।
कार्यक्रम में 05 सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 9 सीसीएल ऋण वितरण, 5 जॉब कार्ड, 10 वृद्धा पेंशन, 140 अबुआ आवास का आवेदन प्राप्त हुवा. इसके अलावा महिला समूहों के बीच 39 लाख का ऋण वितरण किया गया।
मौके पर प्रमुख सुनीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, बीडीओ अमीत कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा, सचिन कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव समेत कई लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे