केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के पताल पंचायत के पड़रिया टांड में बीते रात जंगली हांथियो ने प्रमिला देवी वा निराशो देवी का तोड़ दिया। साथ ही घर में रखा खाने पिने के वस्तु धान मकई, गेंहू, चावल भी खा गए। हांथियों के झुंड के द्वारा घर तोड़ने से दोनो परिवार के लोगों को रहने की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। इसके अलावा मोसमात शांति देवी का केला का पौधा, मकई, धान, मडुवा, टमाटर, मिर्च के फ़सल को नष्ट कर दिए।
पिड़ित परिवार ने वन विभाग वा अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 251