प्रकाश कुमार प्रतापपुर (चतरा)
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गेरुआ मोड़ पर सड़क दुर्घटना में नाबालिक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और अपने रिश्तेदार के घर पूजा के प्रसाद पहुंचने जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान 16 वर्षीय कपिल भारती, नावाडीह सिंगरों गांव के छतीस यादव के पुत्र के रूप में हुई है। घायल नाबालिक अरविंद कुमार, उसी गांव का रहने वाला हैं।
घायल को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। अज्ञात ट्रक की खोज जारी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे