एनटीपीसी चट्टीबरियातु परियोजना के द्वारा पगार हाई स्कूल में स्कूल बैग वा बिलीचिंग पाउडर बांटा गया 

बच्चों को मानसून संबंधी बीमारियों की रोकथाम पर किया गया जागरूक

केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबरियातु कोल खनन परियोजना के द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थित पगार हाई स्कूल में बच्चों के बीच स्कूल बैग वा ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। वितरण परियोजना के संस्कृति महिला समिति अध्यक्ष दुर्गेश, उपाध्यक्ष राखी गुप्ता वा अन्य समिति सदस्यों के द्वारा बच्चों के बीच किया गया।

संस्कृति महिला समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ मलेरिया, डेंगू, हैजा और डायरिया जैसी बीमारियों के कारणों और लक्षणों के बारे में जानकारी भी साझा की। उन्होंने छात्रों को मौजूदा मानसून सीजन में एहतियाती कदम उठाने की भी सलाह दी।

संस्कृति महिला समिति और टीम सीएसआर ने स्वच्छता को बढ़ावा देकर मौसमी बीमारियों के रोकथाम पर जागरूकता सत्र चलाएं। सत्र का संचालन एनटीपीसी के सीएमओ डॉ. के. पधान ने की। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें मौजूदा मानसून के मौसम में स्वास्थ्य देखभाल के लिए आवश्यक जानकारी दिये।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!