मुख्यमंत्री पशु धन योजना को लेकर कर्मियों वा जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने किया बैठक

मुख्यमंत्री पशुधन योजना रोजगार को बढाने का एक सुगम योजना है- बीडीओ अजय कुमार दास

 

प्रकाश कुमार संवाददाता, प्रतापपुर (चतरा)

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुपालन एवं गव्य विकास योजना को बढावा देने को लेकर कर्मियों वा जनप्रतिनिधियों का बैठक प्रखंड के सभागार भवन में बीडीओ अजय कुमार दास के अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन पशु चिकित्सा पदाधिकारी सौरभ कुमार ने की।

बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुपालन व गव्य विकास के तहत योजनाओ का संचालन, विकास का बढावा देने पर पर चर्चा किया गया। बीडीओ ने कहा कि लक्ष्य के आधार पर प्रखंड स्तरीय कमिटी की बैठक किया जाय। इस बैठक में राज्य के कल्याणकारी योजना पशुपालन व गव्य विकास से संचालित योजना गाय पालन, सुकर पालन, मुर्गी पालन समेत अन्य योजनाओ के बारे में भी जानकारी दिए। आगे कहा कि लक्ष्य के आधार पर सभी पंचायत में बराबरी का टारगेट दिया गया है। लोग अपने पंचायत में ग्राम सभा में शामिल होकर योजना का लाभ ले। योजना में विधवा महिला, दिव्यांग को प्राथमिकता दिया गया है। इस योजना के माध्यम से लोग आत्मनिर्भर व आर्थिक सुधार कर सकते है। बीडीओ अजय कुमार दास ने कहा कि झारखंड सरकार का मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार लोगो को रोजगार के साथ जोडना तथा पशुपालन को बढावा देना है।जिसके लिए सरकार द्वारा इस योजना में पशुओ के आधार पर राज्य के किसानो को 50% से लेकर 90% का अनुदान दिया जाता है।

बैठक में बीस सुत्री अध्यक्ष सुर्यदेव यादव,प्रमुख प्रतिनीधी कपिल पासवान, जिप प्रतिनीधी संतोष राणा, राहुल कुमार, सतेन्द्र पासवान, हजारी प्रसाद , मुखिया किशोर यादव, जितेन्द्र सार्थक,काशिफ रजा,आशिष भारती,जितेन्द्र दास, पार्वती देवी, रामसेवक साव, संतोष यादव, शहनवाज खान, साहिल खान, कृष्णा यादव, इस्तेयाक खान , मुस्तफा खान, अशोक यादव, बीएफटी अशोक प्रजापति, समेत कई जनप्रतिनिधी शामिल थे।

एमओ ने डिलरो के साथ किया बैठक ,जनवितरण दूकानो का किया समीक्षा

एमओ अजीत गोप ने जनवितरण प्रणाली के दूकान संचालको के साथ बैठक आयोजित कर प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दूकानो की जानकारी लिया। उन्हे हो रही समस्याओ को जानते हुये समस्याओ का हल करने का आश्वासन दिया। जनवितरण प्रणाली के दूकान दारो को हर माह मिलने वाले मानदेय व अन्य कई विन्दुओ पर चर्चा किया गया।

मौके पर संजय कुमार, सूर्यदेव यादव, रकीबुल इमाम, साहिल खान, खेदू यादव, प्रमोद कुमार, पिन्टू कुमार, शिबू यादव, मनु यादव,रागिव, राजु पासवान, मनौअर, रामधनी, सुरेश रजक, भोला भारती, त्रिवेणी, उमेश, अनिल, जितेन्द्र सहित कई अन्य मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!