प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड प्रतापपुर के बभने पंचायत अन्तर्गत सोनबरसा गांव निवासी बिरजु यादव (32) पिता सुरेन्द्र यादव का शव संदेहास्पद स्थिति में घर के समीप खेत में मिला। भाई के शव मिलने पर भाई गोविंद यादव ने हत्या होने का आशंका जताया है। मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। इस संबंध में मृतक बिरजु यादव के भाई गोविंद यादव ने बताया कि मेरा भाई बीते मंगलवार को रात्री में खाना खाकर अपने घर के छत पर सोने गया था। बुधवार को अहले सुबह घर के बगल खेत में उसका शव मिला। बिरजु यादव के माथे में चोट एवं कान-मुंह से अधिक रक्तश्राव हो रहा था। शव होने की सूचना पर आसपास के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण देखने के लिए उमड़ पड़े।हालंकी खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनो के द्वारा थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है। मौके पर मौजूद मंत्री प्रतिनिधी भोला प्रसाद ने कहा की प्रखंड मुख्यालय में इस तरह के घटना हुआ है लेकिन प्रखंड प्रशासन देखने तक नही पहूंच रहे है। जिससे प्रखंड प्रशासन के प्रति लोगो की उदासिनता है।जिससे मृतक के परिजन सरकारी लाभ से वंचित रह जाते है। मालूम हो की मृतक बिरजु यादव एक जेसीबी चालक था। ये अपने पीछे पत्नी मंजू देवी के अलावे तीन छोटे-छोट बच्चे को छोड़ गया हैं। इस घटना से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे