केरेडारी। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के परीक्षा में बड़कागांव प्रखंड टॉपर रहे केरेडारी के दिव्यांशु राज। बी एम मेमोरियल स्कूल में अध्यनरत दिव्यांशु राज ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 92.2 प्रतिशत अंक ला कर बड़कागांव वा केरेडारी का मान बढ़ाया। दिव्यांशु राज केरेडारी के गार्रिकला निवासी दिलीप कुमार गोस्वामी और सुनीता देवी का बड़ा पुत्र हैं।
दिव्यांशु राज के सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविष्य का कामना किये। वहीं माता पिता, चाचा इंद्रजीत कुमार गिरि, चाची आरती गोस्वामी फुआ शीला देवी लक्ष्मी देवी फूफा और बड़े छोटे भाई बहन समेत गरी कलां गांव वासियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
अपने सफलता पर दिव्यांशु राज ने कहा कि उच्च शिक्षा के लेकर आईएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहता है। अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि अनुशासन मेहनत और लगन के साथ की गई हर काम में सफलता मिलती है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे