इटखोरी पुलिस ने अंतरजिला मोटर साईकिल चोर गिरोह का किया भंडा फोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार गये जेल

इटखोरी(चतरा)। चतरा जिला के इटखोरी पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी के अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापामारी कर मोटर साईकिल चोर गिरोह के तीन अपराधियों को चोरी के 5 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी अमर भुइयां (पिता कारू भुइयां) तेतुलिया भागलपुर कतरास धनबाद, सचिन कुमार यादव (पिता शम्भू यादव) कुबरी चौपारण, छोटन कुमार (पिता लेढो भुइयां) डोइया चौपारण का रहने वाला हैं। गिरफ्तार अपराधियों को इटखोरी पुलिस ने पुछताछ के बाद जेल भेज दिया।

जब्त मोटर साईकिल

इस संबंध में थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि पांच मई की रात लगभग 11:30 बजे बघमुंडी के सोनू कुमार पिता बासुदेव दांगी का ससुराल नगवां से दो बाइक की चोरी हो गई थी। जिस पर मामला दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के निर्देश पर पुलिस दल का गठन किया गया। गठित दल ने छापामारी कर सरदार पुर के होटल वा डोइया गांव से काला एवं लाल रंग का डीलक्स(JH 13F-5733), बिना नम्बर का काला एवं सिल्वर रंग का डीलक्स, बिना नम्बर का काला एवं लाल रंग का स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्लस (JH10CM-2976),लाल रंग का पल्सर(JH10BY-7651) ने जब्त किया गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!