केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु परियोजना के एमडीओ रित्विक प्रोजेक्ट प्रा.लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के तहत परियोजना क्षेत्र के बिरहोर परिवार को भर पेट भोजन कराया। रित्विक कंपनी के द्वारा बिरहोर परिवार को भोजन मिलने से बच्चों में काफी खुशी देखा गया।
मौके पर रित्विक कंपनी के कोडिनेटर रवि सिन्हा ने कहा की केरेडारी के सीबी कोल परियोजना क्षेत्र से सटे 32 बिरहोर परिवार के 120 लोग रहते हैं। जो पोषाहार के अभाव में काफी कमजोर हो गए हैं। जिसे देखते हुवे रित्विक कंपनी के द्वारा 17 अप्रैल से सभी परिवार को दोपहर का भोजन दिया जा रहा हैं। कम्पनी जब तक परियोजना में खनन करेगी तब तक लोगो को दोपहर में पौष्टिक युक्त आहार मुहैया करायेगी।
मौके पर रित्विक कंपनी के कोडिनेटर मो. रिजवान, अनुराग गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 89