बिजली करंट लगने से मजदूर की मौत, गांव में शोक की लहर


प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मैराग कला में गुरुवार को एक मजदूर   की मौत बिजली का करंट लगने से हो गया। मृतक मजदूर बुधन भारती उम्र(40) वर्ष मैराग कला गाँव का रहने वाला हैं। इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एल्टी तार ट्रांसफार्मर से निकल गया है। जिसके चपेट मे आने से मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मजदूर के मौत बिजली विभाग के लापरवाही से होने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की ट्रांसफार्मर का एल्टी तार कट गया हैं। जिससे लगातार समस्या उत्पन्न हो रही हैं। घर में अचानक हाई वोल्टेज भी आ जाता हैं। जिस कारण कई घरों में  इलेक्ट्रिकल उपकरणों का भी नुकसान हुआ है। इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया गया है। फिर भी बिजली विभाग के द्वारा किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया गया।

इस संदर्भ में योगियरा पंचायत के मुखिया आशीष भारतीय ने बताया कि इसमें बिजली विभाग के लापरवाही है। मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। अंचलाधिकारी नित्यानंद ने बताया कि मृतक का डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मजदूर के मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!