प्रतापपुर पुलिस ने प्रतापपुर – कुन्दा मार्ग चलाया वाहन चेकिंग अभियान

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के प्रतापपुर – कुन्दा मार्ग स्थित बलवादोहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश चलाया गया। ये अभियान लगातर लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा है। प्रतापपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना क्षेत्र के बलवादोहर में दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन वा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवाकर डिक्की की जांच की गई। वहीँ हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट पहन कर सड़क पर चलने का निर्देश दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा व एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना दो पहिया वाहन नहीं चलाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!