केरेडारी। भाजपा के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल सोमवार को केरेडारी प्रखंड के 9 पंचायतों में चुनावी दौरा किए। इस दौरान मनीष जायसवाल ने मनातू, फूसरी, गोपदा, नौवाखाप, पचड़ा, जोरदाग, चट्टी बारियातू, पगार, बालेदारी, बेंगवारी, हेवई, पहरा जमीरा, बेलतु, कंडाबेर, बारियातू के ग्रामीणों से मिल कर भाजपा के पक्ष में वोट करने का अपील किये। मौके पर मनीष जायसवाल ने कहा की मैं बड़कागांव विधानसभा का ही बेटा हूं। यहां का विस्थापित भी हूं। विस्थापित होने के नाते विस्थापन के दर्द को महसूस करता हूं और इस विकट पीड़ा को बखूबी समझता भी हूं। आप सभी का आशीर्वाद रहा तो सांसद बन कर आपकी आवाज़ संसद भवन में भी उठाऊंगा।
गोपदा में महिलाओं ने थामा भाजपा का दामन
केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत के गोपदा में भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल और सिमरिया विधानसभा के विधायक किसुन दास के उपस्थिति में 9 महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा। जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं को पट्टा और फूल माला भेंटकर भाजपा में स्वागत किया।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, बद्रीनारायण सिंह, भाजपा जिला मंत्री मूलचंद साव, प्रीतम साव, अमित साव, जिला कार्य समिति सदस्य महेंद्र सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, बड़कागांव मंडल अध्यक्ष आदित्य सोनी, जगदीश सिंह, बैजनाथ तिवारी, जयनारायण प्रसाद, लीलाधन साव, राजू साव, शेर सिंह, इंद्र नारायण पंडित, सतेंद्र सिंह, बाल गोविंद सोनी, राजेन्द्र सिंह, नरेश महतो, कुणाल दुबे, पिंटू साव समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे