हजारीबाग। हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार टी ओ पी क्षेत्र स्थित खिरगांव मुहल्ला में चार मार्च की देर रात पैंथर पुलिस ने छापामारी कर एक आरोपी को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का पहचान सूरज यादव उर्फ सुंदर यादव के रूप में किया गया हैं। इस संबंध में बड़ा बाजार टीओपी में कांड संख्या 94/24 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सुंदर यादव को नाम जद आरोपी बनाया गया है। जिसे पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया।
बड़ा बाजार पुलिस ने बताया कि खिरगांव मुहल्ला में शरारती तत्व के लोगों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस सूचना के आधार पर उक्त स्थान में छापामारी किया गया। जिसमें युवक से पुलिस पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 10 हजार रुपए नगद और कुछ दवा बरामद किया गया। आरोपी पर बड़कागांव थाना में दो मामला, कटकमदाग में एक मामला, सदर थाना में दो मामला, बड़ा बाजार में एक मामला और रामगढ़ में एक मामला दर्ज किया गया है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे