केरेडारी। राज्य सरकार आदिम जनजाति के संरक्षण वा विकास के लिए कई योजनाओं का संचालित की हैं। परंतु केरेडारी के चट्टीबरियातू के पगार में रह रहे हैं बिरहोर परिवार सरकारी सुविधाओं से महरूम हैं। स्वास्थय सुविधा के अभाव में पगार बिरहोर टंडा में रह रहे बीरू बिरहोर के 12 वर्षीय पुत्री किरनी बिरहोरिन की मौत इलाज के अभाव में हो गया। किरनी बिरहोरीन का मौत 29 फरवरी सुबह हुई।
पुत्री के मौत होने पर पिता बीरू बिरहोर ने कहा बेटी काफी दिनों से बीमार थी। कई बार केरेडारी सीएचसी में भी इलाज कराएं परंतु किरनी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुवा। पैसा के अभाव में बच्ची का सही इलाज नहीं करा सकें। इसके मौत से परिवार में शोक का लहर हैं। मृतक गांव के विद्यालय में 3 कक्षा में पढ़ती थी।
इस मामले में केरेडारी सीएचसी प्रभारी डॉ विक्रम ने कहा की बिरहोर परिवार के लोगो के लगातार स्वास्थ्य शिविर लगा कर सेवा दिया जाता हैं। बिरहोर परिवार का बच्ची का इलाज किया गया था, ये नेचुरल डेथ हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे