केरेडारी। झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबूआ आवास में बरियातू के मुखिया पति विकास साव के द्वारा लाभुक से ब्लॉक खर्च के नाम पर घुस मांगने का वायरल कॉल रिकॉर्डिंग पर केरेडारी बीडीओ ने गंभीरता से संज्ञान लिया हैं। बीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुवे लाभुक से घुस मांगने वाले बरियातू मुखिया नीतू कुमारी के पति विकास साव पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, केरेडारी ब्लॉक का छवि खराब करने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए नाम जद आरोपी बनाये हैं। साथ थाना में मामला दर्ज करने हेतु लिखित पत्र स्थानीय थाना को दिए। केरेडारी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गईं हैं।
वायरल कॉल रिकॉर्डिंग के संबंध में बीडीओ अमित कुमार ने बताया की मुखिया पति के कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के मामले में केरेडारी बीपीओ सुमन कुमार के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। जांच कमिटी में पंचायत में पहुंच कर मामले की जांच किए। गठित टीम में मामले को सत्यता पाते हुवे बीडीओ को रिपोर्ट सौंपा। जांच कमिटी के रिपोर्ट के अनुसार बीडीओ अमित कुमार ने स्थानीय थाना में मुखिया पति के खिलाफ कार्रवाई हेतु आवेदन दिए। बीडीओ ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मुखिया पति के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। बीडीओ ने एक बार फिर सरकारी योजना के लाभुकों को योजना के एवज में पैसा या घुस नही देने का अपील किए हैं।
बताते चले की बीते दिन बरियातू पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी के पति विकास साव के द्वारा आवास के एग्रीमेंट कराने में ब्लॉक खर्च के नाम पर 10 हजार रुपया का मांग अबुआ आवास के लाभुक से किया गया था। जिसे लाभुक ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे