प्रतापपुर बीडीओ ने मनरेगा, आवास एवं विकास योजनाओ का समीक्षा

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बीडीओ अजय कुमार दास की अध्यक्षता मे मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक में मुखिया, जेई, रोजगार सेवक, जनसेवक, पंचायत सेवक , बीएफटी सहित अन्य कर्मी शामिल हुये। बैठक में मनरेगा योजनाओं, पीएम आवास एवं विकास योजनाओ पर गहन चर्चा किया गया। बैठक में पीएम आवास की प्रगति, आवास मे मनरेगा से मजदूरी भुगतान, मनरेगा, आंगनबाडी केन्द्र जॉच, ,दीदीबाडी, शोक पिट, खेल मैदान, नाडेप कुप, जियोटैग, जॉबकार्ड सत्यापन, एटीआर अपलोडिंग, पुराने योजनाओ, 15 वित योजनाओ समेत विकास के कई योजनाओ को लेकर पंचायत वार चर्चा किया गया। साथ ही योजनाओ से संबंधित कार्यो के अनुरूप प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वही मनरेगा के पुराने योजनाओ को बंद करने तथा नये योजनाओ को स्थल जॉच कर शुरू करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर बीपीओ राकेश कुमार, समन्वयक कुलदीप कुमार, जेई श्रवण कुमार, परमेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, मेहता जी,मुखिया किशोर यादव, बीरेन्द्र यादव, मनीष कुमार सिंह, रामजी पासवान, मोती पासवान, जितेन्द्र सार्थक, आशिष भारती, अमरेश कुमार, सुरेश राम, कासिफ रजा, रबिन्द्र कुमार राबो, जितेन्द्र दास, सुरेन्द्र भारती, रंजीत कुमार, अविनाश कुमार, अशोक यादव, उमेश भुईयां, रोजगार सेवक इम्तियाज सहित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व बीएफटी शामिल थे ।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!