पतरा से अपराधियो ने बंदूक के नोक पर लूटा ट्रैक्टर, ड्राइवर को बांध कर खेत में फेका छानबीन में जुटी पुलिस

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के गर्रीकला पतरा मार्ग से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर को लूट कर ले भागे। साथ ही अपराधियो ने ड्राइवर को हांथ पैर बांध कर खेत में फेक दिया। घटना रविवार सुबह 3 बजे की हैं। ट्रैक्टर गर्रीकला निवासी जगेश्वर महतो का हैं। इस संदर्भ में ट्रैक्टर मालिक ने थाने में शिकायत की हैं। जिसमे अपराधियो के द्वारा गाड़ी को हथियार के बल पर लूटने की बात कही हैं। जगेश्वर महतो ने कहा है कि पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर जे एच 02बी बी 4932 पिंटू नामक ड्राइवर चला रहा था. 14 जनवरी के सुबह तीन बजे गर्रीकला जाने के क्रम में पतरा कला गांव से ठीक पहले पेट्रोल पंप के पास चोरों ने ड्राईवर को बंदूक का भय दिखाकर ट्रैक्टर से उतार दिया और उसका मोबाइल छीनकर ट्रैक्टर और मोबाइल ले भागा। इस दौरान चोरों ने ट्रैक्टर चालक को हाथ पैर रस्सी से बांध कर खेत में फेक दिया। सुबह होने पर लोगों ने ट्रैक्टर चालक को हांथ पैर बंधा देखा तो ड्राइवर को उठा कर हांथ पैर खोला।

इस मामले में थाना एसआई नवीन पांडे ने कहा कि ट्रैक्टर की लूट हुई हैं। थाना में आवेदन दिया गया हैं। छानबीन किया जा रहा हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!