एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए वन विभाग को सौंपा 21 करोड़ रुपये

केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा वन्यजीव प्रबंधन को 21,78,58,322 रुपये की दूसरी किश्त जमा की है। इससे पहले वर्ष 2021 में कंपनी ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए 24,46,62,678 रुपये जमा किए थे। इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना प्रमुख प्रभारी फ़ैज तैय्यब, चट्टीबारियातु परियोजना प्रमुख नविन गुप्ता ने क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय एवं ज़िला वन पदाधिकारी शबा आलम अंसारी को चेक दुसरी किस्त क्या चेक सौंपा। परियोजना प्रमुख प्रभारी फ़ैज तैय्यब ने कहा कि चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के लिए अनुमोदित वन्यजीव प्रबंधन योजना के तहत 46,25,21,000 रुपये एनटीपीसी के द्वारा जमा कर दिया गया हैं। जमा की गई राशि से जैव विविधता संवर्धन, वन संरक्षण, वन्यजीव संवर्धन, आग की रोकथाम और आवास की सुरक्षा के लिए किया जाएगा। यह राशि वन्यजीव संरक्षण योजना के कार्यान्वयन, निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए वन विभाग की क्षमता निर्माण में भी मदद करेगी। इस राशि का उपयोग औषधीय पौधों को बढ़ावा देने और लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा के लिए भी किया जाएगा। एनटीपीसी खदान पट्टा क्षेत्र के भीतर और आसपास मौजूद पर्यावरण और वन्य जीवन के प्रति प्रतिबद्ध है।

एनटीपीसी की यह प्रतिबद्धता खनन उद्योग में अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रथाओं की ओर एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है। जैसे-जैसे वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय चिंताएँ तेजी से प्रमुख होती जा रही हैं, यह प्रतिबद्धता वन्यजीव प्रबंधन और पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण को बढ़ावा देने में उद्योग की भूमिका की मान्यता को दर्शाती है।

श्री फैज एवं चट्टी बरियातु परियोजना के प्रमुख नवीन गुप्ता ने वहां उपस्थित सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों का एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में अहम योगदन के लिए धन्यवाद किया। और यह आश्वासन दिया कि एनटीपीसी इस क्षेत्र में खनन गतिविधियों को चलाने में सभी पर्यावरण अनुपालन का पालन किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक पवन कुमार रावत, अनिल कुमार सोनी, बीरेन्द्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!