मधुपुर (देवघर)। गिट्टी लदे हाईवा वाहन से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे हैं 21 लाख का अवैध अंग्रेज़ी शराब को पुलिस ने जब्त किया हैं। गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर रामदयाल मुंडा के नेतृत्व में शहर के पनाहकोला स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़े हाईवा से अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर रामदयाल मुंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की गिट्टी लदे हाईवा में छिपा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब मधुपुर से बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा हैं।
इसके बाद इंस्पेक्टर रामदयाल मुंडा पुलिस जवानों के साथ पनाहकोला स्थित पेट्रोल पम्प के पास गिट्टी लदे हाईवा की जांच किया। जिसमें ढ़ाई सौ कार्टून में अवैध विदेशी शराब मिला। जप्त शराब इंपिरियल ब्लू, मैकडोव्लस व रॉयल स्टैग कम्पनी का है। शराब का कई कार्टून क्षतिग्रस्त है। पुलिस छापेमारी देखकर हाईवा के चालक और उपचालक मौके से भाग निकले। हाईवा मालिक दुमका का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने हाईवा नंबर जेएच 04 एफ 0134 को जब्त कर लिया है। पुलिस अवैध शराब तस्करी में शामिल लोगों की पहचान करने में जुट गई है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे