हजारीबाग/ रामगढ़। हजारीबाग जिला वा रामगढ़ जिला ने एसीबी के टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसीबी के कार्रवाई से दोनो जिला में घुसखोर कर्मियों में हड़कंप मचा हुवा है। पहला मामला हजारीबाग जिला के डाडी ब्लॉक का हैं। जहां मनरेगा के जेई सुशील कुमार योजना के नाम पर घुस मांगना भारी पड़ गया। भुक्तभोगी के शिकायत पर एसीबी की टीम ने 10 हज़ार रिश्वत लेते हुए जेई सुशील कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वही दुसरी ओर रामगढ़ क्षेत्र के सीसीएल सिरका परियोजना में कार्यरत क्लर्क संदीप कुमार को एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। यहां सिरका कोलियरी परियोजना में कार्यरत डम्फर ऑपरेटर राजु मुण्डा की मौत के बाद उनकी पत्नी से अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए 30 हजार रुपये मांगा गया था। शिकायत के उपरांत एसीबी ने कार्रवाई की। शिकायत की जांच करने गई टीम ने कलर्क संदीप कुमार को 30,000 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे