संत जेवियर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य वा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का अयोजन

महुआडांड़। महुआडांड के संत जेवियर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य वा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रमइस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम सदर असपताल के डॉ अमूल्या गुलाब लकड़ा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ श्रवण कुमार महतो और नगेन्द्र कुमार ने मानसिक तनाव से होने वाले नुक़सान के बारे में लोगो को जानकारी दिए। डॉ श्रवण ने कहा- तनाव किसी भी नशे का कारण है, और नशा ही तनाव का कारण है। डॉ श्रवण ने यह भी कहा की तनाव मुक्त जीवन ही हरेक विधार्थी को मंजिल तक पहुंचाएगा।

डॉ अमूल्या ने मासिक धर्म के दौरान एहतियात बरतने वा साफ सफाई रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुरभि सिंहा के द्वारा किया गया। मौके पर सिस्टर कैशलीट जूलियट, ज़फ़र इक़बाल वा अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!