कुमार प्रकाश की रिपोर्ट
प्रतापपुर/चतरा। चतरा नगरपरिषद क्षेत्र स्थित नगर भवन में “भारत पाक जंग के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार को शामिल हुए। मंत्री श्री भोगता ने वीर शहीद अब्दुल हमीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजक समिति के लोगों ने माननीय मंत्री श्री भोगता को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इसके उपरांत माननीय मंत्री श्री भोगता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीर शहीद अब्दुल हमीद भारतीय सेना में 27 दिसम्बर 1954 को भर्ती हुए थे। उन्होंने अपनी बटालियन के साथ आगरा, अमृतसर, जम्मूकश्मीर, दिल्ली और रामगढ़ में सेवा दिए। उन्हें बचपन से ही देश के प्रति बहुत लगाव था। बचपन से उनका फ़ौज में जाने का सपना था। 1965 के भारत पाक के जंग में उनकी शहादत हो गई। उनके मरणोपरांत भारत सरकार ने सेना का सर्वोच्च परमवीर चक्र प्रदान किए। अब्दुल हमीद हमेशा याद किए जायेंगे।
मौक पर कई लोग मौजूद थें
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे