महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड स्थित जिला परिषद भवन परिसर में प्राकृतिक एवं भाई-बहन के स्नेह का पावन पर्व कर्मा सरना आदिवासी एकता मंच के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूरे पारंपरिक रीति रिवाज के साथ कर्मा लोकगीत गाती हुई महिलाएं एवं युवतियां हाथों में कर्मा का डाल लिए हुए पारंपरिक नृत्य करती हुई अखरा पहुंची। जहां बैगा पाहन रघुवा नगेसिया, कैतका मुंडा, सूले मुंडा के द्वारा पूरे विधि विधान से करम डाल स्थापित करते हुए पूजा अर्चना किया गया। इसके पश्चात महुआडांड़ प्रखंड के हामी, लोध, परेवा, चटकपुर, गोठगांव, चिरो पाठ, चुटिया, परहाटोली, जराहाटोली, चंपा समेत विभिन्न गांव से आए हुए सैकड़ो युवक-युवतियां, महिला-पुरुष के द्वारा ढोल वा मांदर की थाप पर कर्मा गीत गाते हुए कर्मा डाल के चारों ओर घेरा बनाकर सांस्कृतिक झूमर नृत्य किये। इस दौरान महिलाओं एवं युवतियों ने अपने-अपने भाइयों की सलामती के लिए भगवान कर्मा का आशिर्वाद लिया।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रदीप बड़ाईक, विनोद उरांव, समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही इस पर्व को लेकर प्रदीप नगेसिया, फतेह मुंडा, किरण देवी, विनोद नगेसिया, अनूप मुंडा समेत प्रखंड भर के विभिन्न गांव से आए हुए लोगों ने इस पुजन कार्यक्रम में भाग लिया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे