आजसू पार्टी के महाधिवेशन को लेकर महिला वा पुरूष ग्रामप्रधान का किया गया चयन

केरेडारी। प्रखंड के किरिगडा में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं का बैठक किया गया. बैठक में महिला ग्राम प्रभारी तथा पुरुष ग्राम प्रभारी का चयन किया गया. महिला ग्राम प्रभारी के रूप में नमिता देवी  वा  पुरुष ग्राम प्रभारी के रूप गणेश महतो का चयन किया गया. चयनित ग्राम प्रभारी मोराहबादी मे आजसू पार्टी के होने वाले केन्द्रीय महाधिवेशन मे भाग लेंगे. मौके पर केरेडारी प्रखंड सचिव मोहन कुमार, महिला प्रकोष्ठ के केरेडारी प्रखंड सचिव आशा देवी, काशीनाथ महतो, राजकुमार महतो, विनोद महतो, गणेश महतो, मनिता देवी, यशोदा देवी , नुनिता देवी, गीता देवी,भारती देवी,मालती देवी, गंगाधर महतो, डालचंद महतो, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, छोटू कुमार ,राकेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!