महुआडांड। महुआडांड प्रखंड के नए अंचलाधिकारी के रूप में संतोष बैठा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रभारी सीओ अमरेन डांग से पदभार लिया। इस दौरान नए सीओ का महुआडांड बीडीओ अमरेन डांग सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किए। सीओ श्री बैठा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।
मौके पर अंचल निरिक्षक गौतम कुमार लकड़ा समेत अंचल कर्मी उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 104