केरेडारी। केरेडारी प्रखंड में स्थापित कोल कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर कामगारों से कांग्रेस नेता सलामत अंसारी के द्वारा पैसा लेने का वीडियो वायरल हो रहा हैं। वायरल विडियो में भुक्तभोगी बता रहा है की कांग्रेस नेता सलामत अंसारी बरियातू पंचायत के देवरिया से आधा दर्जन से अधिक लोगो से 20 से 50 हजार रुपया स्थानिये कोल कंपनी में वाहन चालक का नौकरी लगाने के नाम पर लिया गया है। पैसा लेने के बावजूद सलामत अंसारी के द्वारा एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दिलाया गया है। वीडियो में लोगो ने सलामत अंसारी को दिए गए पैसे को मांगने की भी बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो 20 सितंबर का हैं।
इस मामले में कांग्रेस नेता सलामत अंसारी ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए बरियातू मुखिया पति विकास साव के द्वारा वीडियो वायरल किया गया है। आरोप निराधार हैं। वही विकास साव ने कहा मेरे द्वारा कोई वीडियो वायरल नही किया गया है। वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता सलामत अंसारी ने स्थानीय थाना में वायरल वीडियो के मामले में आवेदन दे कर मामले की सत्यता को जांच करने का मांग किए हैं
बताते चले की केरेडारी में कोल कम्पनियां खुलने से लोगो में रोजगार से जुड़ने का होड़ मचा हुवा हैं। जिसका लाभ कुछ तेज तर्रार लोग उठा रहे हैं। और बेरोजगारो युवकों से मोटी रकम लेकर रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी कर रहें हैं। स्थानीय कोल कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि लोग दलालों के फेर में ना रहे। सबसे पहले स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाएगा।
वायरल विडियो का पुष्टि news 24 jhbr नही करता हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे