एसटी एससी, ओबीसी वा अल्पसंख्यक कल्याण समिति ने किया नेतरहाट एवं बॉक्साइट खनन क्षेत्र का भ्रमण किया गया

सूरज कुमार /महुआडांड़


महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट का भ्रमण अल्पसंख्यक कल्याण समिति के द्वारा किया गया। इस दौरान समिति ने नेतरहाट एवं बॉक्साइट खनन क्षेत्र का जायजा लिए। वहीं समिति ने लोगों के समस्याओं को सुना। लोगो ने जन समस्या एवं संभावित समाधान की बात को समिति के पास रखा। लातेहार जिला में

सीएस से आरएस जमीन कि समस्या का समाधान हेतु भूमि सर्वे शुरू करने की बात रखी गई। साथ ही नेतरहाट आवासीय विद्यालय द्वारा 200 एकड़ से अधिक अवैध भूमि कब्जा को आदिवासी रजत को वापस दिलाने की बात हुई ।इस कार्यक्रम में समिति के सभापति लोबिन हेमब्रोम विधायक, सदस्य नमन बिकसल, कोचे मुंडा, नेतरहाट मुखिया राम विशुन नागेसिया, अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, शशि पन्ना समेत दर्जनों लोग शामिल थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!