टंडवा। एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना टंडवा में निर्मित पुलिस बल परिसर का उद्घाटन समारोह आयोजित कर किया गया। 17 मई को पुलिस बल परिसर का उद्घाटन पुलिस अधिक्षक चतरा राकेश रंजन, एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा मुख्य महा प्रबंधक तजिन्दर गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। एसपी राकेश रंजन ने पुलिस बल परिसर की खूब तारीफें की। और यहां उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिए।
एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा मुख्य महा प्रबंधक तजिन्दर गुप्ता ने कहा की पुलिस बल परिसर का निर्माण एनटीपीसी द्वारा लगभग 9.2 करोड की लागत से कराया गया है। ये अत्याधुनिक परिसर है जो 16,250 वर्ग फिट मे परिसर में बना हुवा है। जिसमें 120 बेडेड बैरक, किचन और डाइनिंग स्पेस, हेलिपैड, असिस्टेंट कमांडेट के लिए आवास की सुविधाएँ शामिल है।
मौके पर एसडीपीओ टंडवा एस बोस, जीएम (प्रोजेक्ट), ए के शुक्ला, एजीएम (ओ एंड एम) एस बेरा, जीएम (एफएम) जे जावेद, एजीएम (पी एंड एस), ए के चावला, एजीएम (एचआर), थाना प्रभारी टंडवा विजय सिंह, कंपनी कमांडर (सीआरपीएफ) संदीप कुमार समेत एनटीपीसी के कई वरीय कर्मी उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे