साहिबगंज। साहिबगंज के कुली पाड़ा में असामाजिक तत्वों ने रसूलपुर दहला चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पत्थर बाजी की। पत्थर बाजी में जुलूस में शामिल श्रद्धालू समेत तैनात कई पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी ने किया गया। पत्थरबाजी के घटना के उपरांत मां की प्रतिमा को कृष्ण नगर दुर्गा मंदिर समीप खड़ा कर दिया गया है। कुलीपाड़ा में हुई पत्थरबाजी के दौरान माहौल क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इलाज करा रहे दहला निवासी घायल संजीव कुमार ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्वक निर्धारित समय से एलसी रोड क्रॉस करके स्टेशन होते हुए कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर समीप पहुंची। वहीं मीट बाजार समीप विसर्जन जुलूस का अखाड़ा पहुंचते ही असामाजिक लोगो के द्वारा घरों और गलियों से अचानक अखाड़ा के लोगो पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया। लोग कुछ समझ पाते तब तक कई लोग का सर से खून बहने लगा। पत्थरबाजी की घटना में सदर एसडीपीओ राजेन्द्र दुबे भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस पर भी पत्थरबाजी किया गया। जिससे कई पुलिस जवान और एसडीपीओ प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोग घायल हो गए। पत्थर बाजी की घटना की सूचना पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल में पहुंचे। और क्षेत्र में कैंप कर दिए, हालांकि डीसी, एसपी, एसडीओ, सदर एसडीओ पहुंचते ही घटना स्थल में सामान्य स्थिति बना हुवा है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे