Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Malika Advani:विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में होगी महिला नीलामीकर्ता! मलिका आडवाणी के बारे में जानें सबकुछ

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार (13 फरवरी) को मुंबई में होगी। नीलामी में दोपहर 2:30 बजे से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो (Jio) वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला नीलामीकर्ता का चयन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने मुंबई की ही मलिका आडवाणी को इस जिम्मेदारी के लिए चुना है।



बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की नीलामी में तीन पुरुष नीलामीकर्ता की भूमिका निभा चुके हैं। सबसे पहले रिचर्ड मैडली की आवाज नीलामी में गूंजी थी। उनके बाद ह्यूज एडमीड्स को यह जिम्मेदारी मिली। वह पिछले साल फरवरी में हुए नीलामी के दौरान अचानक मंच से गिर गए थे। उनके स्थान पर चारू शर्मा ने नीलामी करवाई थी। एडमीड्स ने बाद में वापसी की और नीलामी को पूरा किया था।


कौन हैं मलिका आडवाणी?

यह पहला अवसर होगा जब बीसीसीआई द्वारा आयोजित किसी नीलामी का संचालन कोई महिला करेगी। मलिका आडवाणी मुंबई की रहने वाली हैं। वह मुंबई स्थित कला संग्रहकर्ता सलाहकार और आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में पार्टनर के तौर पर काम करती हैं।


फ्रेंचाइजियों को मिलेगा योजना बनाने का मौका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को बताया है कि नीलामी के दौरान हर सेट के समाप्त होने के बाद फ्रेंचाजियों को अपनी योजना की समीक्षा करने के लिए थोड़ा समय दिया जाएगा। यह समय कितना होगा इसके बारे में नीलामीकर्ता बताएंगे। हर ब्रेक के बाद नीलामी शुरू होने से दो मिनट पहले एक वॉर्निंग घंटी बजेगी। इसके बाद नीलामी फिर से शुरू होगी। हर घंटे के बाद 10 मिनट का एक छोटा ब्रेक लिया जाना है।


409 खिलाड़ी नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट

22 मैचों वाला यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। नीलामी में कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली सकती है। नीलामी के लिए 1525 महिला क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनमें से 409 शॉर्ट लिस्ट हुए हैं।


Source link

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!