एनटीपीसी चट्टीबारियातु परियोजना में कैंटीन व हॉस्पिटल सेवा शुरू


सीबी माइंस में काम रहे सभी कर्मियों का होगा मुक्त इलाज : प्रमुख नवीन गुप्ता


केरेडारी (हजारीबाग)। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोल परियोजना के एमडीओ रित्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा परियोजना क्षेत्र में कैंटीन व हॉस्पिटल का शुरुवात किया गया। जिसका उद्घाटन शनिवार को चट्टीबारियातु कोल परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर परियोजना प्रमुख श्री गुप्ता ने कहा कि एमडीओ रित्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अपने कर्मियों के लिए भोजन वा स्वास्थ्य व्यवस्था का उत्तम प्रबंध किया गया हैं। कैंटीन खुलने से लगभग 800 कर्मियों को अच्छा भोजन समय से मिलेगा। वहीं हॉस्पिटल में सभी कर्मियों का सभी प्रकार का मुफ्त इलाज होगा।
परियोजना क्षेत्र में हॉस्पिटल खुलने से माइंस वा इसके आस पास घटना दुर्घटना होने पर लोगो का तुरंत इलाज किया जाएगा।
इस मौके पर प्रोजेक्ट हेड मनोज सिन्हा, एचआर से संतोष कुमार, रवि सिन्हा समेत  एनटीपीसी वा रित्विक कंपनी के कई कर्मी मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!