केरेडारी( हजारीबाग)। केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल के द्वारा गुरुवार को सीकरी थाना क्षेत्र में हो रहे बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान सीओ ने पतरा मोड़ के पास अवैध बालू का ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। वाहन को जब्त कर सीओ ने केरेडारी थाना को सौंप दिया हैं।
सीओ राम रतन वर्णवाल ने कहा कि सीकरी थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार का लगातार शिकायत मिल रहा था। शिकायत पर गुरुवार को छापामारी किया गया। इस दौरान अवैध बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जब्त वाहन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जा रहा हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 142