केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क में स्थित पतरा कलां पुल के समीप 108 एम्बुलेंस शनिवार को संध्या दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सड़क दुर्घटना में वाहन चालक बाल बाल बचा। ग्रामीणों के सहयोग से वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के उपरांत पुलिस वा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सड़क में पलटे वाहन को उठाया गया।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कहा कि एम्बुलेंस चालक नशे में धुत था। जो बड़कागांव से केरेडारी के ओर आ रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो सड़क में पलट गया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 95