• हेवई वा बेंगवरी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़ थामा आजसू का दामन
केरेडारी (हजारीबाग)। झारखंड में विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे ही राजनीतिक दलों में चुनावी सरगर्मी का पारा भी बढ़ने लगा है। चर्चित नेता दल बदल कर राजनीतिक समीकरण को उलट फेर करने में लगे हैं। इसी कड़ी में बड़कागांव विधानसभा के केरेडारी प्रखंड स्थित हेवई पंचायत वा बेंगवरी पंचायत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल हुवे।
आजसू पंचायत अध्यक्ष जगदेव ठाकुर वा ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में गोपाल कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार साव, आनंद कुमार, मुकेश कुमार, सिकेंद्र महतो, रवि कुमार, रघुवीर महतो, उमेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, सिकेंद्र महतो, आनंद कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार साव, राजू कुमार, संतोष कुमार, ठाकुर राम, राहुल कुमार, कृष्णा कुमार ने आजसू पार्टी का दामन थामा।
कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोगों ने कांग्रेस विधायक के पूरे परिवार को विधायक बनाया। विधायक समेत मंत्री भी रहे परंतु हमारे गांव पंचायत का विकाश नहीं हुआ। विधायक व उनके परिवार ने ठगने का काम किया। हमलोगों को अपना गृह पंचायत, घर बोलकर वोट लेने का काम की लेकिन पंचायत के विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य से कोसो दूर रखा। हमारे घर के सामने अनेकों कोल कंपनियों का उत्खनन हो रहा है फिर भी किन्हीं को सही मुआवजा और ना ही रोजगार दिला पाई। रोजगार और आंदोलन के नाम पर हमलोगों को कंपनी के आगे खड़ा करके सिर्फ अपना निजी स्वार्थ को साधने का काम की। हम सभी लोग वर्तमान विधायक से क्षुब्द होकर एनडीए समर्थित प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को सहयोग करने का निर्णय लिया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को जीत दिलाने का संकल्प भी लिए।
मौके पर केंद्रीय सदस्य भोला महतो, लीलाधन साव, प्रखंड सचिव मोहन महतो, जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा, प्रखंड कोषाध्यक्ष कंचन यादव, पूर्व पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार, एससी मोर्चा के अध्यक्ष उमेश दास समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे