केरेडारी। थाना क्षेत्र के चट्टीबारियातू पंचायत के पगार से चोरी गये बोलेरो जेएच 02 वी 8038 को केरेडारी पुलिस ने 24 घंटे में ही बरामद कर लिया। वाहन को चोरी अपराधियों के द्वारा कर लिया एक वाहन की चोरी हो गई। साथ ही चोरी में शामिल आरोपी जोरदाग निवासी जगदीश साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात्रि बेंगवरी निवासी जयप्रकाश कुमार पिता शोभा प्रजापति का जेएच 02 वी 8038 वाहन चोरी कर अपराधी फरार हो गए थे। भुक्तभोगी के शिकायत पर थाना कांड संख्या 185/24 मामला दर्ज किया गया। तत्पश्चात मामले की छानबीन शुरू किया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जगदीश साव को गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया। जगदीश साव के निशान देही पर पुलिस ने नया खाप के जंगल से वाहन को बरामद किया गया। बरामद वाहन को केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा गया हैं। इस अभियान में ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर के अलावा पुअनि हेमराज कुमार, सअनि नौशाद अंसारी, मिथलेश राम, अमित मिंज, दिलीप तिवारी वा पुलिस बल मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे